औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के केन्द्रीय कक्ष में बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ 717 मतदाताओ के लिए जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में दो बुथ बने थे पहले बुथ पर 400 मतदाताओं का वोट था जिसपर 398 वोट पड़ा, वहीं दुसरे बुथ पर 317 मतदाताओं का वोट था वहां कुल

296 वोट पड़े, दोनों बुथ मिलाकर कुल 694 वोट पड़े,कई युवा अधिवक्ता पहली बार वोट करने पर प्रसन्नता जताई वहीं अधिकांश महिला अधिवक्ता भी कतारबद्ध होकर मतदान में भाग ली,वरीय और वुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके कारण मतदान का रिकार्ड बना, दोनों बुथ के मतपेटी निवार्चन पीठासीन पदाधिकारी,उप निर्वाचन पीठासीन पदाधिकारी,पटना के चार पोलिंग पदाधिकारी के सामने सील किया गया है, शांन्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर सभी अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता जताई है।