औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद को स्टेट बार काउंसिल पटना ने संवेदनशील बुथ घोषित किया, जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और महासचिव नागेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि स्टेट बार काउंसिल पटना ने जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद बुथ को संवेदनशील

घोषित किया है स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की व्यवस्था की जा रही है, मतदान केंद्र पर सुरक्षा बल की तैनाती रहेगी, वीडियोग्राफी कराया जाएगा, लगभग 715 अधिवक्ता मतदाता अपने मतदान के अधिकार के प्रयोग करेंगे, मतदान निर्धारित अवधि में शान्ति पूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए सभी मतदाताओं से अपील है कि अपनी अपनी परिचय पत्र लेकर आए और सीरियल नंबर मिलाकर कतारबद्ध होकर मतदान पर्व में भाग लें यह जानकारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने देते हुए बताया कि हमने हमेशा जिला विधिज्ञ संघ में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होते देखा है कभी अप्रिय घटना नहीं हुई थी, जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद का इतिहास बेदाग रहा है।