तजा खबर

विकसित भारत यात्रा को संबोधित करते औरंगाबाद के सांसद

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

कुटुंबा प्रखंड के वर्मा पंचायत के वर्मा बाजार व पिपरा बगाही पंचायत के पंचायत भवन में “विकसित भारत संकल्प यात्रा”का LED TV वैन पहुंचा। वैन में लगे बड़ा led टीवी के द्वारा मोदी सरकार के द्वारा विकास कार्यों जैसे उज्ज्वला योजना,मुफ्त खाद्यान्न योजना,किसान सम्मान

योजना,आयुष्मान योजना,पीएम सुरक्षा बीमा योजना,पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,सुकन्या समृद्धि योजना,मुद्रा योजना इत्यादि के बारे में वीडियो के द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री दिखाया गया।साथ में उपस्थित सभी लोगों को मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का कैलेंडर व बुकलेटसभी को दिया गया।
कार्यक्रम में औरंगाबाद लोकसभा के सांसद सुशील कुमार सिंह,कुटुंबा विधानसभा प्रभारी उदय प्रताप सिंह,नाबार्ड के पदाधिकारी प्रशांत ओझा,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह सह आज के कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी भी,पंजाब नेशनल बैंक के क्षत्रिय प्रबंधक चौबे जी ,पीएनबी कुटुंबा प्रबंधक निरंजन गौतम,रंजित कुमार dpc आयुष्मान भारत,बबन भारती it मैनेजर आयुष्मान भारत,एसबीआई अम्बा प्रबंधक निक्की प्रिया,कुटुंबा रेफरल अस्पताल के स्वास्थकर्मी व आशा ,किसान सलाहकार ,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार,महामंत्री अभय पासवान,महामंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह कोषाध्यक्ष चंदन तिवारी, उपाध्यक्ष मृत्युंजय पांडे,व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक कंचन गुप्ता,पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष प्रेम चंद्रवंशी,युवा नेता प्रभात सिंह,,शक्तिकेंद्र प्रमुख पिंटू सक्सेना,पवन पासवान,जीविका दीदी,स्वास्थ्य विभाग के दर्जनों कर्मचारी,कृषि विभाग के कर्मचारी ,कार्यकर्ता उपस्थित रहे।पिपरा बगाही के कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव आकार कार्यक्रम को संबोधित किए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *