अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद और अधिवक्ता संघ औरंगाबाद में स्टेट बार काउंसिल पटना के चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार नवीन कुमार ने जनसंपर्क अभियान चलाया और कहा कि मेरा क्रमांक-118 है, मैं बिहार के अधिकांश जिलों के अधिवक्ता संघों में विगत कई दिनों में भ्रमण कर चुका हूं, युवा और औरंगाबाद से होने के कारण हमें आपार समर्थन

मिल रही है जिससे मैं जीत के प्रति आश्वस्त हुं, औरंगाबाद के अधिवक्ताओं में भी स्थानीय उम्मीदवार और युवा चेहरा के कारण विशेष उत्साह है हम सभी से मिलकर अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का अपील कर रहे हैं, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि 20 दिसंबर को स्टेट बार काउंसिल पटना चुनाव का मतदान होगा, सभी उम्मीदवारों ने अपने- अपने पक्ष में मतदान के लिए जी जान लगा दिया है स्टेट बार काउंसिल पटना चुनाव में औरंगाबाद से मेम्बर चुनने का अधिवक्ताओं के पास अच्छा मौका है स्थानीय उम्मीदवार के जीत हासिल होने से स्थानीय अधिवक्ता संघों के अधिवक्ताओं को अधिवक्ता लाभ योजना मिलने में साहुलियत होगी।