पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तबीयत ठीक हो गया है।और आज मंगलवार को पटना में कैबिनेट की बैठक करेंगे। पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद बिहार सरकार के कैबिनेट की पहली बैठक को कई मामलों में महत्वपूर्ण माना जा रहा

है। कैबिनेट की बैठक से राज्य के शिक्षकों में भी नया उम्मीद है। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक मामले में भी सरकार कोई निर्णय ले सकती है। चुके केके पाठक इन दिनों काफी बिवाद में हैं और इस कारण सरकार को आए दिन कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है। बता दें कि महागठबंधन सरकार के घटक बामदलो ने भी केके पाठक के प्रति सरकार से नाराज़गी जताई है।