संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष व कुटुम्बा के पूर्व विधायक ललन भुईयां ने सोमवार को रोहतास जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, के साथ साथ एडीएम, सदर एसडीओ, सिविल सर्जन सांख्यिकी

पदाधिकारी आदि मौजूद थे। बैठक में उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भुमीहिन लोगों को अंचलाधिकारी जमीन चिह्नित कर जमीन का पर्चा दिलाने के साथ साथ जमीन पर कब्जा दिलाने तथा दाख़िल खारिज

कराने का त्वरित कार्रवाई करें तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आवास योजना का चयन गांवों में डुगडुगी बजवाकर ग्रामीणों के बीच सूची बनाने का कार्य करें। सूची के अनुसार निर्मित मकान पर शिलापट्ट लगा कर लाभुकों का नाम पता लिखवाने का भी कार्य करेंगे। अधिकारियों को उपाध्यक्ष ने हिदायत दिए कि एससी एसटी सदस्यों पर किसी प्रकार का ज़ुल्म और अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा एससी एसटी एक्ट का यदि कोई भी ब्यक्ति दुरपयोग करेंगे तथा केवल मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए एससी एसटी एक्ट का दुरपयोग करेंगे तो उसे भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।