अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरीय नेता अवधेश कुमार सिंह 4 दिसंबर (सोमवार) को मदनपुर प्रखंड के वार पंचायत अंतर्गत वाजितपूर गांव पहुंचकर 30 नवंबर को सड़क दुर्घटना में मारे गए रवि कुमार एवं नीतीश कुमार तथा घायल हुए ऋतिक कुमार के परिजनों से मुलाकात कर संतावना दी तथा मृत आत्मा को शांति के

लिए ईश्वर से प्रार्थना की।ज्ञात हो की 30 नवंबर को शिवगंज रफीगंज पथ पर हुई सड़क दुर्घटना में रवि कुमार एवं नीतीश कुमार का मौत हो गई थी तथा ऋतिक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रितिक कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आईजीएमएस पटना रेफर किया गया था। जहां आज भी ऋतिक कुमार आईजीएमएस में भर्ती हैं। और उसे ग्रुप ए ब्लड की आवश्यकता है। पूर्व मंत्री ने रीति के परिजनों से ब्लड का व्यवस्था करने हेतु आश्वासन दिया तथा सभी पीड़ित परिजनों को सरकार से मिलने वाली अनुग्रह सहायता राशि समयानुसार दिलाने का आश्वासन दिया। उक्त जानकारी कांग्रेस के वरीय नेता धीरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व मंत्री के साथ अजय कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह, रंजय कुमार सिंह, संदेश कुमार यादव, मो० अहसान सिद्दिकी, मो० मिस्टर के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता भी पूर्व मंत्री के साथ उपस्थित थे।