आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात समाचार सेवा
वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए राज्य में जल्दी 400 इलेक्ट्रिक वसों का परिचालन शुरू होगा। इसमें कम किराया के साथ ही शुद्ध वातावरण में लोग सफर कर सकेंगे। केंद्र सरकार के पीएम ई बस बस योजना के तहत बिहार को यह 400 इलेक्ट्रिक बस मिलेगी। अगले साल मार्च तक केंद्र सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक वसों का आना शुरू हो जाएगा। फेज वाइस विभिन्न जिलों में इलेक्ट्रिक वसें

मिलेंगे। इन बसों से हर दिन करीब 30000 से अधिक पैसेंजर को सुविधा मिलेगी। साथी करीब 2000 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। परिवहन विभाग के पदाधिकारी के मुताबिक पटना में सिटी और स्टेट सेवा में करीब 100 की संख्या में इलेक्ट्रिक बसें मिलेगी। बाकी बसों को गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा संहिता अन्य जिलों में दिया जाएगा। फाइनल स्टेज में जनवरी तक स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।ग्रीन मोबिलिटी और जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए सरकार देश भर में 1000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन देने जा रही है। इसमें बिहार के भी कई जिलों के नाम शामिल है। पटना में 150- 200 किमी के दायरे में आने वाले जिलों के लिए सबसे पहले इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जाएगा। केंद्र सरकार के पीएम ई बस बस योजना के तहत बिहार में आने वाले इलेक्ट्रिक बसों पर लोग कम किराए में सफर कर सकेंगे। सिटी बस और स्टेट बस की तुलना में किराया करीब 20% कम होने की संभावना है। लंबी दूरी वाले रूटों पर सफर करने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। पटना के बेली रोड, गांधी मैदान, फुलवारी एम्स, बिहटा ,दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना सिटी सहित 14 रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा सकता है। इसके अलावा शहर के आसपास प्रखंडों को जोड़ने के लिए नया रूट बनाकर इलेक्ट्रिक व संचालन किया जाएगा।