अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भाकपा माले के गुरुआ विधानसभा प्रभारी और गुरारु उत्तरी के जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद ने भाकपा माले के सदस्यता अभियान के तहत गुरारु प्रखंड और डबुर पंचायत अंतर्गत

ग्राम दौलता के साथियों के बीच एक बैठक कर ‘भाकपा माले : एक संक्षिप्त परिचय ‘ का पाठ किया और पार्टी के विषय में साथियों को बताया । तत्पश्चात छह साथियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किए । वे हैं -चन्द्रिका यादव , रामबली प्रसाद , अशोक कुमार , मुन्ना कुमार , शंकर यादव एवं कौशलेंद्र कुमार ।