देव संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कुटुम्बा के पूर्व विधायक व राज्य अनुसूचित जाति आयोग के माननीय उपाध्यक्ष ललन भुईयां ने बृहस्पतिवार को देव प्रखंड के भिन्न भिन्न गांवों में ग्रामीणों से शिष्टाचार भेंट कर उनके समस्याओं से रूबरू हुए। ग्रामीणों के समस्याओं से

रूबरू होने के बाद माननीय पूर्व विधायक व अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने देव प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने खबर सुप्रभात को जानकारी देते हुए बताए कि राज्य सरकार गांवों में विकास के लिए पैसा भेज रही है और इससे गांवों में विकास हो रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सरकार के मुखिया माननीय नीतीश कुमार समाज के सभी वर्गों का विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस के नीति पर चल रहे हैं लेकिन कुछ लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है और सरकारी पैसा का दुरपयोग कर रहे हैं और सरकार को बदनाम कर रहे हैं। माननीय उपाध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि आज एससी एसटी एक्ट का दुरपयोग कुछ लोगों द्वारा करने का शिकायत मिल रही है जो गंभीर जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि जो लोग एससी एसटी एक्ट का दुरपयोग कर रहे हैं वे निश्चित रूप से सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं और अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनूसूचित जाति पर यदि सचमुच में कोई अत्याचार कर रहा है उसे भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे बताए कि सरकार स्वर्ण समाज के गरीबों का विकास हो इसीलिए स्वर्ण वर्गों जो आरक्षण के हकदार हैं उन्हें भी दस प्रतिशत आरक्षण जारी रखने का बात कही है।