औरंगाबाद पुलिस द्वारा अवैध खनन, ओवरलोडिंग तथा परिवहन के विरुद्ध पुरे जिला में अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही हैं। अभियान के क्रम में एनटीपीसी खैरा थाना

अंतर्गत खादहा सोन नदी घाट के पास से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया, ओबरा थाना अंतर्गत विष्णुपुरा घाट पर अवैध उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी किया गया। एक अन्य जानकारी के अनुसार सलैया थाना अंतर्गत

सोनारचक के पास चाल्हो पहाड़ पर लगभग 5 क्विंटल जावा महुआ विनष्ट किया गया एवं दो अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया, माली थाना अंतर्गत फुलडि़या भुईयां बीघा में सूर्य देव भूईयां के घर से लगभग 10 लीटर महुआ जुलाई शराब एवं शराब बनाने वाला उपकरण बरामद किया गया। उक्त सभी मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त हुई है।