अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अम्बा नवीनगर रोड में बन रहे नाली का काम दुर्गा पूजा के पहले से बंद है।कुल 300मीटर नाली बनना है जिसमे अभितक 40-45 मीटर ही बन पाया है।इस नाली की आवश्यता इस लिए बढ़ जाता है कि मदरसा मोहल्ला के

तरफ से जल निकासी की कोई सुविधा नहीं है और इस मुंहल्ला से नाली निकलकर इसी नाले में जोड़ना है।इस गली के लोग जलजमाव से परेशान है और बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।इसी गली में जनसहयोग से पनसोख बना हुआ है जिसमे पिछले दिनों मिसरी प्रसाद का पोता व मंटू गुप्ता का 05 वर्षीय पुत्र खेलते -खेलते डूब गया था,इस गली से आने जाने वाले लोगों की नजर इस ओर पड़ा जिसके कारण उस बच्चे की जान बचाया जा सका।
मैं कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग से आग्रह करता हूं की अविलंब कार्य शुरू किया जाय।