अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
21 नवम्बर को औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मदनपुर थाना अन्तगर्त अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी करते हुए

कुल-3000 ली. महुआ जावा पास एवं चार (04) भट्ठी को विनष्ट किया गया। साथ ही 230 ली. देशी महुआ शराब जप्त / बरामद किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।