मदनपुर से सुनील कुमार सिंह का रिपोर्ट
´´आस्था का महान पर्व छठ ,उदीयमान सूर्य को अर्द्ध प्रदान कर हुआ पूर्ण ´´तीनदिनों तक चलनेंवाला सूर्योपासना का महान पर्व छठ रविवार को अस्ताचलगामी एवं सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्द्ध देकर संपन्न हुआ ।इस अवशर पर

पुरे मदनपुर क्षेत्र के सभी तालाब ,नदी,जलाशयों को स्थानिये कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ -सफाई कर रंगबिरंगे लाईटों से सजाया गया था ।छठब्रतियों के द्वारा मुँहअंधेरे से ही जल में खडा़ होकर उगते सूर्य की प्रतिक्षा करते देखा गया

।जैसे ही पूर्ण लालिमा को समेटे पूर्व दिशा से भानु नें अपनें आनें की संकेत दिए,ब्रतियों नें दोनों हाँथजोड़कर स्वागत किया ।दोहरे सुप में सजाये फल -प्रसाद को लेकर आत्मिय जनों से लोटे में लिए दुध से अर्द्ध देना शुरू कर दिया ।चारोंदिशा से ध्वनिविस्तारक यंत्रों द्वारा मनमोहक छठीमईया के गीत गुंज रहे थे ।मदनपुर स्थित सू्र्यमंदिरतालाब ,उमगा तालाब ,खिरियावाँ के मानवघाट ,झिकटिया नदीधाट पर काफी संख्या में छठब्रतियों के द्वारा अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को अर्द्ध प्रदान किया गया ।उक्त अवशर पर स्थानिय प्रशाशन का सहयोग काफी सकारात्मक देखा गया ।