अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला अंतर्गत दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में छठ मेला का किया अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा फीता काट कर किया गया वहीं अनुमंडल क्षेत्र के अतिप्राचीन सूर्य कुंड तालाब शमशेर नगर

(मायर ) में हजारों छठव्रतियों ने सूर्य देव का पहला अर्घ्य दिया। इस संबंध में कला मंच , शमशेर नगर (मायर) के सदस्यों ने बताया कि शमशेर नगर (मायर) में अतिप्राचीन सूर्य कुंड तालाब एवं सूर्य मंदिर है । जहां सैंकड़ों वर्ष से छठ

मेला का आयोजन प्रति वर्ष होता है और बिहार के औरंगाबाद के अलावे जहानाबाद, अरवल, रोहतास भोजपुर पटना सहित कई जिलों से श्रद्धालु छठ पूजा करने आते हैं। एक अन्य जानकारी के अनुसार अनुमंडल के अरई, बिरई में भी सूर्य कुंड तालाब में हजारों छठव्रतियों द्वारा सूर्य देव का पहला अर्घ्य दिया।