पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से नव चयनित शिक्षक असमंजस में है कि पहले नियुक्ति पत्र ले या फिर

ट्रेनिंग। एक तरफ यह कहा गया है कि 18 नवंबर को ट्रेनिंग होगी। वहीं दूसरी ओर विभाग ने नियुक्ति पत्र बांटने का

आदेश दे दिया है। बाधा यह है कि शिक्षक कार्यशाला में रहे या नियुक्ति पत्र लेने बीआरसी जांए? वहां जाने की अनुमति कार्यशाला प्रभारी नहीं दे रहे हैं ऐसे में सभी नियुक्त शिक्षकों के समक्ष असमंजस का स्थिति बना हुआ है।