अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मां सतबहिनी न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने अम्बे महोत्सव को लेकर औरंगाबाद जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेख है कि अंबे महोत्सव 2004 से 2022 तक जन सहयोग से आयोजित होते आ रहा है ।

2023 मे यह महोत्सव जिला प्रशासन और कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्बारा आयोजित किया गया था । उक्त महोत्सव के आयोजन हेतु 2 लाख मिले थे । जानकारी मिली है कि इस वर्ष भी इतनी ही राशि आवंटित हुई है जो अत्यंत कम है ।इस संबंध में मां सतबहिनी मंदिर न्यास समिति , पूर्व में आयोजित महोत्सव के आयोजन समिति के सदस्यों और बुद्धिजीवियों की एक बैठक 13.11.2023 को मां सतबहिनी मंदिर परिसर अंबा में हुई है जिसके सर्वसम्मति प्रस्ताव निम्नलिखित हैं – महोत्सव आयोजन हेतु प्राप्त
आवंटन अत्यंत ही कम है । अतः
25000 लाख का आवंटन
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग
से प्राप्त करने हेतु अनुशंसा पत्र
भेजा जाय, पूर्व मे तीन दिवसीय महोत्सव
आयोजित होते रहा है । अतः
परंपरा का निर्वहन करते हुए
अब भी तीन दिवसीय महोत्सव
आयोजित किया जाये, महोत्सव कि स्थायी तिथि तय
कर दिया जाये । इसके लिए
गुप्त नवरात्रा के ,,,,,,,,,,,,, तिथि
सर्वोत्तम रहेगा जिसका इस
वर्ष की तिथि 16,17एंव 18
फ़रवरी होगा, महोत्सव कार्यक्रम की रुपरेखा निर्माण एवं उसके कार्यान्वयन में न्यास समिति और पुर्व के महोत्सव आयोजन समिति के सुझावों को प्राथमिकता दी जाये।