खबर सुप्रभात समाचार सेवा
8 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर,SDO, CO, BDO एवं देव थानाध्यक्ष के साथ देव मेला की तैयारी की समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में निम्न निर्देश दिए गए एवं निम्न जगहों का निरीक्षण किया गया। श्रद्धालुओ का आवासन परिसर का निरीक्षण, पार्किंग स्थल चिन्हित करना, सीसीटीवी कैमरे के लिए नई जगह चिह्नित करना, सुरक्षा की दृष्टिकोण से बल की प्रतिनियुक्ति, आग एवं अन्य इमरजेंसी हेतु कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, ड्रॉप गेट की व्यवस्था, चिन्हित स्थलों पर बेरिकेटिंग का व्यवस्था, ड्रोन के माध्यम से निगरानी, निरोधात्मक कार्रवाई हेतु, निर्देश दिया गया, लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी रहेगा।