औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
रफीगंज प्रखंड के ग्राम लट्टा में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर स्टेज स्टार गोलू राजा एवं भोजपुरी गायिका ज्योति माही का रंगारंग कार्यक्रम हुआ दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष एवं लोजपा नेता सुधीर शर्मा ने किया मंच का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य दिलीप सिंह ने किया दिलीप सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बहुत ही कम जगह देखने को मिलता है के

राजनीतिक मंच है नहीं लेकिन फिर भी मैं यहां के लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने ऐसा कार्यक्रम कर दिखाया कि आप लोग गांव की एकता और अखंड बरकरार किए हुए आपको एकता देखकर हमें लगता है कि आपके गांव पर माता रानी की कृपा बनाए रखें ऐसे कार्यक्रम आप लोग करते रहें इस कार्यक्रम में लट्टा पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शैलेश शर्मा बगही पैक्स अध्यक्ष धनंजय शर्मा पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय पासवान कमेटी प्रधान महासचिव भोला शर्मा कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा सचिव कौशल शर्मा उर्फ कबीर दा सचिव मनोज शर्मा महासचिव कुंदन शर्मा छोटकून शर्मा कौशल शर्मा रणविजय शर्मा अंकित शर्मा मौजूद थे।
mostbet kg https://www.mostbet782.ru .