नई दिल्ली संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
CJI चंद्रचूड़ ने दिल्ली में आयोजित एक कानूनी चर्चा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने न्यायधीशों और न्यायपालिका की समाज में भूमिका पर अपनी बात रखी। CJI ने कहा कि न्यायधीश निर्वाचित नहीं होते हैं, लेकिन

उनका बहुत महत्वपूर्ण काम होता है। हम हर पांच साल में वोट मांगने नहीं जातें हैं। न्यायपालिका हमारे समाज के विकास में प्रभाव को स्थिर करने वाली है। न्यायधीश ऐसी आवाज है, जो समय के उतार-चढा़व से परे है।