अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
23 अक्टूबर को औरंगाबाद जिला के नरारीकला खुर्द थाना द्वारा अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 02( दो) अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया है। मामले

में आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को नवीनगर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नवीनगर थाना अंतर्गत ग्राम- फुठरवा के पिसीसी सड़क पर से 20 लीटर देशी शराब के साथ रारु चौहान पिता- समर चौहान को

गिरफ्तार किया गया है एवं एक मोटर साईकिल को जप्त/वरामद किया गया है।नवीनगर थाना कांड संख्या-410/23 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है।