नबीनगर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्ति जनक फोटो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार आपत्तिजनक फोटो वायरल होते ही साइबर सेल की पुलिस हरकत में आई तथा टंडवा थाना क्षेत्र के बारा बानाडिह गांव निवासी 22 वर्षीय युवक अंशु कुमार पिता वीरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट (प्रोफाइल) बनाकर एक लड़की का आपत्ति जनक तस्वीर वायरल करने के मामले में उक्त कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार आरोपी सीएसपी केंद्र चलता है। इसी तरह दुसरी घटना टंडवा थाना क्षेत्र के ही भलुआडी गांव निवासी चंदन सागर को मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिख कर वायरल करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।