अम्बा (औरंगाबाद) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरा गांव से मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार देवरा निवासी दिलीप कुमार पाठक का पल्सर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर j H o3AJ 557 चेचीस नम्बर MD2B64B64Bx9Npco1089 है

को रविवार रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस संबंध में दिलीप पाठक ने स्थानीय थाना अम्बा में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख है कि उनका मोटरसाइकिल रविवार को रात्रि 11बजे के बाद चोरी कर लिया गया है। जब वे सुबह उठे तो दरवाजा पर खड़ा उक्त मोटरसाइकिल गायब था। तभी वे अपने गांव एवं आस पास के गांवों में पता लगाने लगे लेकिन जब किसी प्रकार का जानकारी नहीं मिला तो वे स्थानीय थाना में चोरी होने का आवेदन देते हुए मोटरसाइकिल बरामद कराने एवं अनुसंधान करते हुए चोरों को पकड़ने का गुहार लगाया है।