अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
20 अक्टूबर को को पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में देव थाना कांड संख्या-246/23,दिनांक-20.10.23,धारा-457/380/411, के भा.दि.वि. के अभियुक्त हिमांशु कुमार मालाकार उम्र 20

वर्ष पिता- गनौरी भगत ग्राम- बरई बीघा थाना देव जिला औरंगाबाद को देव चौरसिया नगर मे एक घर में चोरी करते हुए, गिरफ्तार किया गया। तथा पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दाउदनगर एवं BDO ओबरा द्वारा ग्राम- डिहरा ओबरा थाना अंतर्गत रावण दहन स्थल एवं पंडालों का निरीक्षण किया गया। और कमिटी सदस्यों को बारकेटिंग एवं अन्य निर्देश दिए गए। एवं रफीगंज थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते

हुए, रफीगंज थाना अंतर्गत ग्राम वन बीघा में शराब के विरुद्ध छापामारी की गई जिसमें 500 लीटर महुआ पास विनष्ट किया गया एवं 50 लीटर महुआ देसी शराब जप्त/वरमाद किया गया। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।