तजा खबर

खुदवा और नगर थाना को मिली कामयाबी, जिला के भिन्न भिन्न जगहों से कुल 22 गिरफ्तार

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कूल 22 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है।  जारी  प्रेस नोट के अनुसार हत्या काण्ड मामले में 1, हत्या के प्रयास मामले में 1, खनन मामले में 1, आर्म्स एक्ट मामले में 1 मध निषेध मामले में 11, अजमानतीय वारंट मामले में 8 को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अजमानतीय वारंट निष्पादन 8 तथा  महुआ शराब 35 ली०, देशी पिस्टल 1, जिंदा गोली 2, ट्रैक्टर 2, बालू 200 सीएफटी मोबाइल 3, लेडिज पर्स 1, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम, चेकबुक जप्त किया गया है‌। वहीं वाहन जांच एवं शमन की राशि  12500 रुपया वसुला गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार खुदवां थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत

कार्रवाई करते हुए, कुल-5 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दूधेश्वर साव पिता-हरिनंद साव, गोलू कुमार पिता-दूधेश्वर साव दोनो ग्राम-सोनहत्थू थाना-हसपुरा को खुदवां बाजार से गिरफ्तार किया गया। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। तथा जिला के नगर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए, नगर थाना अंतरर्गत हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल NH-2 के

सामने पानी से 180ml का 700 बोतल देशी टनका शराब 126 र्लीटर, 180ml का 240 बोतल रॉयल ब्लू विदेशी शराब 43.2 ली. कुल-169.2 लीटर शराब को जप्त/ वरमाद किया गया। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *