पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
बिहार में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 45 दिनों से बिहार के कई जिले डेंगू की चपेट में है। बीते 24 घंटो में बिहार में डेंगू के 353 मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक मामले पटना में सामने आए। पटना में पिछले 24 घंटों में 99 मामले सामने आए। भोजपुरी में 25 मरीज मिले हैं। प्रदेश में डेंगू के कुल ज्ञात मामलों की संख्या 10857 हो चुकी है।