अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
नवीनगर रोड में बन रहे नाले का काम बहुत धीमी गति से व बीच बीच में कार्य बंद होने से क्षुब्ध सुरभि दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों तथा आमलोगों ने आपात बैठक कर नाली निर्माण में हो रहे बिलंब के विषय पर विचार विमर्श कर आगामी रणनीति पर विचार किया गया।बैठक में निर्णय लिया गया की माननीय सांसद सुशील कुमार सिंह जी को स्थिति से

अवगत करा कर जल्द काम पूरा करने हेतु पूजा समिति के मुख्य संरक्षक प्रवीण कुमार के साथ अध्यक्ष सुनील सिंह,सचिव प्रशांत कुमार छोटू,पूर्व सचिव अवध शर्मा बात करेंगें।समिति के सदस्यों ने पंडाल के पास सड़क के गड्ढों को भी बराबर करने का मांग किए हैं। पूजा समिति के मुख्य संरक्षक प्रवीण कुमार ने सांसद,पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और संवेदक से बारी बारी से बात बात कर दुर्गा पूजा को देखते हुए जितना नाली बन चुका है। उसमे पुराने नाली को कनेक्ट कर सड़क पर बह रहे गंदे पानी से निजात दिलाने की मांग किया।