जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा 123वें साप्ताहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में जामुन,कहुआ,आंवला,गुलमोहर एवं फूल के पचास से अधिक पौधे लगाए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार के द्वारा पौधों का पूजन किया गया तत्पश्चात गायत्री मंत्र का सस्वर उच्चारण करते हुए पौधों का रोपण किया

गया।मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने कहा की घटते पेड़ – पौधें ऋतुओं में आ रहे बदलाव का मुख्य कारण है।हम अभी नहीं चेते तो आनेवाली पीढियां शुद्ध वायु एवं स्वच्छ जल के लिए तरस जायेंगी। पौधरोपण कार्यक्रम में सी आर पी एफ कमांडेंट विभूति कुमार सिन्हा,शिक्षक कृष्ण कुमार, वचन देव कुमार, राकेश कुमार,प्रहलाद शर्मा,नीतू ज्योति सहित गायत्री परिवार के रंगेश कुमार,कौशल कुमार,रंगनाथ शर्मा, हरि जी,श्यामनारायण कुमार,दीपक कुमार,शंकर कुमार,मुन्ना कुमार,संतोष शर्मा,सुनील पांडेय,बेबी देवी,कविता देवी एवं रेणु देवी उपस्थित थे।