अम्बा कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस जनता की हर समस्याओं का समाधान के प्रति सजग है। इसी का नतीजा है कि पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन में आज 7 अक्टूबर (शनिवार) को 1:00 PM अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों से जुड़कर जनसुनवाई

करेंगे। तथा जन समस्याओं का समाधान के दिशा में त्वरित कार्रवाई करेंगे। बताते चले कि औरंगाबाद के एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन में एक अनोखी पहल साबित होगा और इससे जनता – पुलिस सहयोग का अद्भुत मिसाल पेश करेगा।