अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
बिहार सरकार के द्वारा बिहार मे जाति आधारित गणना को सार्वजनिक करने पर कुटुम्बा प्रखंड के प्रमुख और नबीनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार ने ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा है की आजादी के बाद देश मे इस तरह के आंकड़े तैयार करने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है। अब जाति आधारित गणना और आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य केंद्र सरकार को भी पुरे देश भर मे शीघ्र करवाने की जरूरत है। ताकि देश भर से सही आकड़ा प्राप्त हो सके।

जिससे की भविष्य मे सरकार को किसी तरह की कार्य योजना तैयार करने मे काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया की सरकार को आंकड़े के आधार पर सभी समुदाय के लिए हर क्षेत्र मे आरक्षण लागु कर देना चाहिए। ताकि सभी समुदाय का समानानंतर रूप से विकास हो। साथ ही उन्होंने कहा की देश की सबसे बड़ी आबादी वाले, आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर अतिपिछड़ा समाज अबतक सही आकड़ा के अभाव मे अपने अधिकार से बंचित रह गया था। जिसे इस आकड़ा के बाद अपना अधिकार प्राप्त करने की उम्मीद जगी है। आगे उन्होंने केंद्र सरकार से बिहार के तर्ज पर अतिपिक्षड़ा आयोग बनाने तथा आबादी के अनुरूप लोक सभा और विधानसभा समेत सभी क्षेत्रों मे अतिपिक्षड़ा समाज के लिए आरक्षण लागु करने का आह्वान किया है। इससे अतिपिक्षड़ा समाज का सामाजिक और राजनितिक स्तर पर समाननंतर विकास होने की बात कहा है।