अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात औरंगाबाद
सीता – थापा महोत्सव को राजकीय महोत्सव के रूप में मनाने एवं इसके लिए 25 लाख का आवंटन उपलब्ध कराने हेतु जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखा है। सचिव द्वारा लिखे गए पत्र में उल्लेख है कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर प्रखंड के नीमा में अवस्थित सीता – थापा एक पौराणिक धार्मिक स्थल है पुरान और इतिहास के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, लखन एवं सीता जी राजा दशरथ के पिण्ड अर्पण करने गया आए थे और यहां विश्राम किए थें। यहां आज भी मॉं सीता की हथेली का निशान विद्यमान है। परन्तु उक्त स्थल का अपेक्षित विकास हुआ और नहीं प्रचार – प्रसार इसलिए उक्त स्थल के ऐतिहासिक गरिमा एवं धार्मिक महिमा को देश दुनिया में प्रचारित प्रसारित करने, पर्यटन स्थल की मान्यता दिलाने तथा अपेक्षित विकास कराने हेतु जन सहयोग से श्री राम सीता विवाह 17 दिसंबर से 18 दिसंबर 2023 तक दो दिवसीय महोत्सव आयोजित करने का कार्यक्रम तय है। लेकिन महोत्सव आयोजन में आर्थिक बाधा उत्पन्न हो रहा है। इसलिए महोत्सव को राजकीय स्तर पर आयोजित करने तथा 25 लाख का आवंटन उपलब्ध कराने हेतु सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।