अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
04 अक्टूबर को औरंगाबाद जिला के जम्होर थाना द्वारा रोको टोको अभियान के तहत वाहन जांच करते हुए एक मोटरसाइकिल पर लदा 172 बोतल (झारखंड निर्मित)

कुल-30.960 लीटर टनाका देशी शराब के साथ छोटू कुमार पिता-तेज प्रताप सोनी ग्राम+थाना जम्होर को गिरफ्तार किया गया। जम्होर थाना कांड संख्या- 203/23 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।