औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
29 सितम्बर को औरंगाबाद में गणपति विनायक गणेश जी का धर्मशाला चौक अवस्थित मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में पुरूष और महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया,ये शोभा यात्रा धर्मशाला से निकल

कर रमेश चौक होते हुए पुनः धर्मशाला चौक आया उसके बाद मुर्ति विसर्जन हेतु ठाकुरबाड़ी रोड गई, बड़ी संख्या भक्तजनों ने नाचते गाते रहे, आपको मालूम कि औरंगाबाद में गणेश महोत्सव बहुत बड़ा महापर्व के रूप ले लिया है।