तजा खबर

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(से.) ने किया प्रखंड कमेटी का गठन

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

29 सितंबर को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के कार्यकर्ताओं नें कुटुंबा प्रखंड कमेटी के गठन के लिए शुक्रवार को हरदत्ता अंबा में बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह तथा संचालन देवेंद्र पांडेय ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से अनिल कुमार सिंह, रणविजय मिश्रा, विरेंद्र भुइयां, रौशन कुमार सिंह को उपाध्यक्ष,देवेंद्र पांडेय को प्रधान महासचिव सह

प्रवक्ता, मिथिलेश पांडेय को कोषाध्यक्ष,शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा, मिथिलेश कुमार, प्रशांत राठौर, शाहिद अंसारी को महासचिव, धीरेंद्र सिंह, विवेक कुमार, सीता भुईयां,अनिल पासवान, सुरेश भुईयां को सचिव, नज़मा खातून को महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष तथा मनोरंजन पांडेय को मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गई। प्रखंड अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों को पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों पर चलने की शपथ दिलाई और पार्टी की उन्नति के लिए पूरी तरह समर्पित होकर काम करने की बात कही। बैठक में विजय कुमार सिंह, विवेक कुमार, रौशन कुमार सिंह, सुरेश भुईयां,सीता भुईयां,देवेंद्र पांडेय, नज़मा खातून मिथिलेश पांडेय आदि लोगों उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *