अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
27 सितम्बर को “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत औरंगाबाद पुलिस ने गुम हुए कुल-54 मोबाईल फोन, 01 टैब एवं 01 Apple iphone (अनुमानित कीमत लगभग ₹11,20,000/-) को बरामद किया गया। जिसमे से 39

मोबाईल फोन को सत्यापन पश्चात वास्तविक धारक को सुपुर्द किया गया। 27 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा आगामी होने वाले 30 सितम्बर को बीपीएससी एवं 01/10/23 से होने वाले सिपाही भर्ती

परीक्षा में कर्तव्य पर तैनात किये गये दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला के योजना भवन में ब्रीफिंग बैठक की गई। आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।