देव से मोहम्मद अरशद अली का रिपोर्ट
देव: शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के बैनर तले कुरका गाँव मे भव्य और दिव्य महाआरती के बाद जागरण का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।संध्या में गणेश जी का भव्य और दिव्य आरती का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिति अवधेश कुमार सिंह रहें।उन्होंने बताया कि शक्ति मिश्रा गरीब असहाय का सहारा हैं और जिसका शक्ति नाम है उसमें शक्ति भी है। उसी का नाम शक्ति मिश्रा है।औरंगाबाद जिले के विभिन्न गांव में शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के तहत गरीब के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने

कहा कि केवल राजनीतिक में आकर ही सेवा नहीं किया जा सकता है। राजनीतिक मंच नहीं है।इस दौरान आगत अतिथियों के साथ पहुँचे गायक कलाकरों को मदन मोहन मिश्रा के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद गायक प्रवीण सिंह ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गया।गौरी के ललनवा ए बाबा सुमिरन कारी हम तोहार गीत से अपने भक्ति भजन का शुरुआत किया।इसके बाद गंगा जी नहाइबो ऐ मैया, काली माई बाड़ी हमरा गांव, माई डोली चढ़ी आवेली सेवक घरवा, लाजे निकाल देल्ली काली माई जीभीया, गौरी नंदन रिद्धि सिद्धि के, गणपति बप्पा मोरया, श्रीमन नारायण, छठी माई के घटवा पर आजन बजे, साहित्य गीत गाकर लोगों को खूब झुमाया और थिरकने एवम ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।श्रोताओं ने गायकी का सराहना करते हुए कहा कि गायक प्रवीण सिंह देव प्रखंड के कटैया गांव के ही रहने वाले हैं।ज्ञात हो ककी अपने गायकी के माध्यम से केवल भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाकर प्रवीण सिंह ने अपना परचम को लहरा है।इस दौरान शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के निर्देशक मदन मोहन मिश्रा,मदनपुर उमगेश्वरी धाम के सदस्त राकेश सिंह,देव के अमृत कुमार वर्मा सहित हजारो की संख्या में श्रोता मौजूद रहें।