देव से मोहम्मद अरशद अली का रिपोर्ट
औरंगाबाद 24 सितम्बर को देव थाना क्षेत्र के भवानीपुर,अन्नदपुरा और संढ़कर गांव में सीआरपीफ 47वीं बटालियन देव ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम सिआरपीएफ के कमांडेंट जियाऊ के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट सुशील जोशी के नेतृत्व में

कलश यात्रा निकाली गई।कलश में गांव की महिलाओं ने अपने घरों से मिटी लाकर डाला। सहायक कमांडेंट सुशील जोशी ने बताया कि भारत अपने आजादी के 75वर्ष पूरा कर चुकी है इस उपलक्ष में पूरा देश अमृत उत्सव के रूप में मना रहा है।इसी के तहत गांव गांव में जाकर घर घर से मिटी संग्रह की जा रही है।इस दौरान इंस्पेक्टर जुगी लाल,सब इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ सीआरपीएफ के दर्जनों जवान उपस्थित रहें।