तजा खबर

दलित टोला में 10 बर्ष में भी नहीं पुरा हुआ आंगनबाड़ी केन्द्र, सरकार के दलित प्रेम का असलियत हो रहा उजागर

देव से मोहम्मद अरशद अली का रिपोर्ट

देव प्रखंड क्षेत्र का कंन्तरी भुइयां टोला में 10बर्ष में भी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। सरकार और स्थानीय प्रशासन का दलितों के प्रति प्रेम का असलियत उजागर तो हो रहा है साथ ही शासन आपके द्वार कार्यक्रम का भी पोल खुल रहा है। जानकारी के अनुसार बर्षो से अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के दिवाल पर ग्रामीणों

द्वारा गोईठा ठोका जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाता है लेकिन समिक्षा बैठक केवल खानापूर्ति और रुटीन वर्क बन कर रह गई है तभी तो इस आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण बर्षो बित जाने के बाद भी पुरा नही किया जा सका। ग्रामीणों को संदेह है कि इस आंगनबाड़ी केंद्र का राशि अधिकारियों तथा बिचौलियों और संवेदक के गंठजोड़ से हड़प तो नहीं लिया गया है जो उच्चस्तरीय जांच से पुरे मामला प्रकाश में आएगा। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और वे भी घोड़ा बेंच कर कुंभकर्णी निंद्रा में सो रहे हैं। केवल चुनाव के वक्त उनका निंद तुटता है।

3 thoughts on “दलित टोला में 10 बर्ष में भी नहीं पुरा हुआ आंगनबाड़ी केन्द्र, सरकार के दलित प्रेम का असलियत हो रहा उजागर”

  1. Using HSBC’s home equity release, you may gain financial flexibility to support personal projects. The process is safe, and all borrowers receive independent legal advice. You have access to lump-sum payments or drawdown facilities. HSBC’s commitment to customer care adds an extra layer of reassurance for those ready to access property wealth.

  2. Home equity release may provide the financial freedom you’ve been looking for. Learn how to use the equity tied up in your home without having to downsize.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *