तजा खबर

औरंगाबाद में 5 गिरफ्तार, शराब, सहित एक बाइक जप्त व अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कूल 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है।  जारी  प्रेस नोट के अनुसार हत्या के प्रयास मामले में 1, मध निषेध मामले में 4 को गिरफ्तार किया गया है। तथा  देशी शराब  2.52 ली०, महुआ शराब 6 ली०, बाइक 1 जप्त किया गया है‌। वहीं वाहन जांच एवं शमन की राशि  16000 रुपया वसुला गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार

19 सितम्बर को बारुण थाना द्वारा अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 01( एक)अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया है। संदर्भ में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।

4 thoughts on “औरंगाबाद में 5 गिरफ्तार, शराब, सहित एक बाइक जप्त व अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त”

  1. Home equity release may provide the financial freedom you’ve been looking for. Learn how to use the equity tied up in your home without having to downsize.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *