देव से मो अरशद अली कि रिपोर्ट
औरंगाबाद देव प्रखंड क्षेत्र के जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह एवं नगर अध्यक्ष सैयद मुजफ्फर इकबाल कादरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से देव मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की दोनों नेता ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और ज्ञापन के माध्यम से बताया कि देव पातालगंगा में पर्याप्त मात्रा में जमीन है । वहा पर आसानी से मेडिकल

कॉलेज का निर्माण किया जा सकता है। सदर अस्पताल से अधिकतर गंभीर मरीज को जमुहार नारायण मेडिकल रेफर करना पड़ता है।अगर यहां मेडिकल कॉलेज बन जाता है।जिले वासियों को काफी लाभ मिलेगा। मेडिकल के पढ़ाई करने के लिए छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगा। मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाए दोनों ने मुख्यमंत्री को औरंगाबाद आने का निमंत्रण दिया कहा कि 2005 में देव का विधायक रेणु देवी थी । उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन देव में हुआ था। और ऐतिहासिक देव सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना किए थे।