तजा खबर

ईसरौर पंचायत ग्राम विशुनपुर गांव में कचरा घर बनाए जाने पर ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया के खिलाफ जम कर किया विरोध

देव से मोहम्मद अरशद अली का रिपोर्ट

औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के विष्णुपुर ग्राउंड के पास कचरा घर बनाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश बतादे की यहां पर स्कूल के मैदान में इसरोर पंचायत के मुखिया फंड द्वारा कचरा प्रबंधन घर बनाया जा रहा है, जो की ये उचित नही है। यहां पर खेल का साधन, स्कूल, दलित महादलित बस्ती है, पूरे पंचायत का कचरा यहीं पर स्टोर होगा जिस से कई

संक्रमण बीमारियां होने की संभावना है, और कचरा घर बनने से मैदान का क्षेत्रफल काफी कम हो जाएगा, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकार द्वारा इस ग्राउंड में गर्ल मॉडल स्कूल निर्माण कराया जा रहा है, और पास में कचरा घर बनाया जा रहा है, जो कि यह किसी भी इंग्ल से उचित नहीं है,ग्रामीणों ने प्रखंड के BDO व CO को दिया आवेदन, हालांकि इस मामले को लेकर आस्थानीय मुखिया से भी कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की यहां पर कचरा घर बनने से हमारे गांव की छति व हमारे बच्चे बीमार पड़ सकते है, लेकिन मुखिया पर कोई असर नहीं हुआ, और जबरन बनाया जा रहा है, इस मौके पर नवल साव, महेंद्र यादव, मुनिया देवी, सोनू कुमार, शंकर कुमार, नारायण चौधरी, शहबाज आलम, लड्डू साव, बीरेंद्र राम, कमलेश भूया आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर विरोध जताया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *