तजा खबर

ब्रेकिंग न्यूज: पत्नी और पति के बीच विवाद लिया भयावह रूप

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में बीवी ने अपने दोनों मासूम बेटियों को जहर देकर मार दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया। जहर खाने के बाद आसपास के लोगों ने पत्नी को इलाज के लिए रोहतास जिले के जमुहार स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जीवन और मौत के बीच झूल रही है। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के आजाद मोहल्ले की है।स्थानीय लोगों का कहना है कि ओबरा बाजार के आजाद मुहल्ला निवासी रूस्तम अली बाहर जाकर नौकरी करना चाहता था। लेकिन उसकी पत्नी सितारा परवीन को यह पसंद नहीं था। वह

अपने पति को यहीं काम करने की बात कहती थी जिसके लिए रुस्तम तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले दोनों में विवाद उत्पन्न हुआ था। इस विवाद के बाद दोनों के संबंध तनावपूर्ण चल रहे थे। इसी बीच मंगलवार की दोपहर रूस्तम किसी काम से बाहर निकला।पति के बाहर जाते ही पहले तो पत्नी ने अपनी दो मासूम बेटियों सना(3वर्ष) और शिफा(15माह) को जहर दे दिया। बाद में खुद भी जहर खा लिया। जहर खाते ही दोनों मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सितारा परवीन की हालत गंभीर हो गई।घटना की जानकारी होते ही पड़ोस के लोग सितारा को इलाज के लिए ओबरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सितारा की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे इलाज के लिए रोहतास जिले के जमुहार स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही ओबरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों मासूम बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

27 thoughts on “ब्रेकिंग न्यूज: पत्नी और पति के बीच विवाद लिया भयावह रूप”

  1. Home equity release may provide the financial freedom you’ve been needing. Learn how to use the equity tied up in your home without having to move.

  2. If you’re a property owner looking to get a loan, a secured loan could be a sensible option. Access better rates by using your home as security.

  3. Equity release solutions may provide the financial support you’ve been needing. Learn how to use the equity tied up in your home without having to move.

  4. Discover how a homeowner loan can help you obtain the money you need without selling your home. Compare lenders and customise a plan that fits your needs.

  5. Thinking about releasing equity from your home? Review top lenders and understand your financial responsibilities before making a decision.

  6. Are you considering a secured loan to consolidate your financial obligations? Find out more and see what solutions may be available to you.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *