संवाद सूत्र खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
07 सितम्बर (बृहस्पतिवार) को 29 वी वाहिनी एसएसबी के कलापहाड़ कम्पनी कमांडर रवि कुमार को मिली गुप्त सूचना के अनुसार एक स्पेशल टीम गठित करके माली थाना(औरंगाबाद) के साथ संयुक्त अभियान में ग्राम जनतुआ

से एक क्रिमिनल सतेंद्र सिंह जो की कुटुंबा थाना अंतर्गत ग्राम चिरैयाताड़ का निवासी है , एक अवैध हथियार 12 बोर का देसी एक नाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के उपरांत यह बात सामने आई की बंदूक को किसी बड़े क्रिमिनल को बेचने की फिराक में लाया था और लेन देन की बात भी कबूला है। इस छापेमारी के बाद कोई बड़ी घटना घटने से टल गई है।एस एस बी कलापहड़ और औरंगाबाद पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने में एसएसबी कलापहाड द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और उसी का यह सफल परिणाम है।