अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 5, 6, 7, 8 & 9 सितम्बर 2023 को अधिकतम तापमान 33, 31, 32, 33, & 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26, 25, 26, 26.5 & 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। धान के खेतों में मेड़बन्दी करके रखे जिससे बारिश का पानी खेतो में रहे।
मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें।
सब्जियों में जलजमाव के स्थिति होने पर उचित जलनिकासी का प्रबंध करें। मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें।