अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
अम्बा में नवीनगर रोड स्थित दुर्गापूजा पंडाल के पास रोड पर नाली बहने से स्थिति नारकीय बन गई है,कुछ दिनों के बाद यहां भव्य पूजा पंडाल बनेगा।अगर यही स्थिति रही तो श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

नाली मदरसा के पास से मुड़ी ला मोड़ तक क्षतिग्रस्त है।इसे बनाने के लिए यहां के ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल कई बार स्थानीय सांसद, विधायक व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिल चुके है,इस संबंध में सांसद ने कार्यपालक अभियंता को पत्र भी लिख चुके है लेकिन स्थिति जस का तस बना हुआ है।कार्यपालक अभियंता से संपर्क करने पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है,और बताया जाता है कि की सटेमिट बना कर पटना भेज दिया गया है जल्द ही नाली बन जायेगा। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर अम्बा वासीयों के आखिर इस समस्या से निजात कब मिलेगा कहना मुश्किल है।