अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
सोमवार को खबर सुप्रभात में सांसद के प्रयास से भी नहीं हुआ अम्बा में नाली का निर्माण शिर्षक खबर प्रकाशित होते ही स्थानीय राजनीति गर्मा गई है और कुछ ही घंटे बाद भाजपा के कुटुम्बा मंडल अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने प्रेस ब्यान जारी कर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अम्बा में नाली निर्माण का मामला राज्य सरकार का है उन्होंने स्थानीय

जनप्रतिनिधियों खासकर विधायक ने इस मामले को करीब 2 साल से लटकाए रखा तब जाकर यहां के अल्पसंख्यक वर्ग के लोग सांसद के पास मेरे साथ गए।उन्होंने तत्काल कार्यपालक अभियंता को कॉल कर एवं हम लोगों के आवेदन पर लिख कर अग्रसारित किया जिसे हमलोग ने कार्यपालक अभियंता को दिया।उसके बाद कनीय अभियंता से हम लगातार संपर्क में रहे और स्टिमिट बनाकर स्वीकृति के लिए पटना भेजा गया। सांसद के प्रयास से ही स्टेमिट बना जबकि आमजन इस समस्या से 2 साल से परेशान थे। विधायक इस 2 साल से लटकाए _भटकाए हुए थे।ये सड़क और नाली पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार का है जिसका प्रतिनिधित्व विधायक करते है जो अभी सरकार के मुख्य सचेतक भी है।