अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कूल 32 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है। जारी प्रेस नोट के अनुसार हत्या मामले में 1, लूट कांड में 4, पुलिस पर हमला मामले में 15, मध निषेध मामले में 11, विविध काण्ड मामले में 7, अजमानतीय कांड में 1 को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अजमानतीय वारंट निष्पादन 1 तथा महुआ शराब 85 ली०, देशी शराब 85.54 ली०, विदेशी शराब 37.98 ली०, बाइक 3, टेम्पु 1 पिक-अप 1, मोबाइल 5 जप्त किया गया है। वहीं शमन की राशि तथा वाहन जांच के क्रम में 15000 रू वसुला गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार 1 सितम्बर को पुलिस

अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशानुसार शराब के विरुद्ध करवाई करते हुए नवीनगर थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर में शराब बेचते हुए सुमेश सिंह पिता रामनाथ गाँव धनौती थाना नवीनगर को 103 बोतल कुल 18.56 लीटर के साथ गिरफ्तार किया व प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।