संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के सचिव सह गुरारु उत्तरी के जिला पार्षद साथी बालेश्वर प्रसाद , उपसचिव साथी किशोरी मोहन, कोषाध्यक्ष साथी उपेंद्र कुमार, उपकोषाध्यक्ष साथी राम विजय यादव , जय शिव महामित्र मंडल के संचालक साथी उदय कुमार यादव , सक्रिय सदस्य साथी रामाकांत कुमार ( सिपाही जी ) , साथी कल्लू कुमार समेत सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में औरंगाबाद जिला और रफीगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम ओड़ियाचक में विगत

अगस्त 2023 को एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता उपेंद्र कुमार ने की । बैठक में चर्चा के दौरान लोगों ने बताया कि एक तरफ सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है , वहीं दूसरे तरफ ओड़ियाचक गांव विकास से कोसों दूर है। ओड़ियाचक गांव से गुरारु – रफीगंज रोड की न्यूनतम दूरी तीनमोहान तक मात्र 1.3 km है जो आज भी कच्ची सड़क ही है ,यह पक्की सड़क नहीं बन सकी है । इस सड़क के पक्कीकरन न होने से ग्रामीणों को इसमाइलपुर रेलवे स्टेशन तक आने में कम से कम 5 km की दूरी तय करना पड़ता है । इतना ही नहीं , यदि यह सड़क बन जाए तो इसमाइलपुर रेलवे स्टेशन से कासमा और जी० टी० रोड की दूरी भी कम हो जाएगी,लोहरा और अरथुआ पंचायत के लोगों को भी बहुत बड़ी राहत मिलेगी । मतलब साफ है कि यह सड़क न सिर्फ ओड़ियाचक गांव के लिए वरन् आमजनमानस के लिए लाभकारी है । यह सड़क गया जिला और औरंगाबाद जिला को जोड़ती भी है । इसके बावजूद यह सड़क आज तक पक्की नहीं बन सकी । हालांकि ओड़ियाचक और लोहरा पंचायत के लोग हर छोटे-बड़े नेता लोग, वार्ड सदस्य से सांसद तक , बी० डी०ओ० से डी०एम० और कमिश्नर तक गुहार लगा चुके हैं ।लेकिन उक्त सभी महानुभावों के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिला , सड़क का पक्कीकरन नहीं हो सका । चर्चा को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जो भी नेता, प्रतिनिधि या पदाधिकारी इस सड़क का निर्माण करना जरूरी समझते हैं उनके लिए दिसंबर 2023 तक चार महीने का मौका दिया जा रहा है, इस अवधि में वे सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दें , अन्यथा जनवरी 2024 से हम सभी ग्रामीण खुद के पैसे से चंदा करके सड़क निर्माण कार्य शुरू कर देंगे । बता दें कि बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने स्वेच्छा से प्रति व्यक्ति 500रु० से लेकर 31,000 रु० तक चंदा देने हेतु अपना नाम दर्ज कराए हैं। वहीं सड़क निर्माण कार्य में उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध की ओर से 1,00,000रु० और जय शिव महामित्र मंडल के संचालक साथी उदय कुमार यादव की ओर से 1,51,000 रु० सहयोग राशि देने का एलान बैठक में किया गया है । इस प्रकार से बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने अब तक कुल 5,10,157 रु० चंदा का आंकड़ा पहुंचा चुके हैं। सड़क निर्माण कार्य के कुशल संचालन के लिए 15 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसमें निम्नलिखित ग्रामीण साथियों को शामिल किया गया है उपेंद्र कुमार, उदय कुमार यादव, रामजी यादव, रणजीत कुमार अधिवक्ता, उमेश यादव, प्रभु यादव, कामता यादव शिक्षक, उद्येश्य कुमार, विरंजन कुमार, शिबू यादव, परमानन्द यादव 12. डॉ० मनोज कुमार 13. सोखेंद्र कुमार, अजय यादव, भोला यादव अंत में जय शिव महामित्र मंडल की ओर से पैसे की कमी न होने देने का एलान करते हुए उदय कुमार यादव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया और तब बैठक का समापन किया गया।