देव/औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद: देव प्रखंड क्षेत्र ग्राम कंन्तरी और भूइयां बिगहा के लोग वर्षों से सड़क के लिए तरस रहे हैं सुबे की मौजूदा सरकार हर गांव में पक्की सड़क मूहैया कराने का दावा करती आ रही है खुद सीएम नीतीश कुमार कई मौके पर यह बात कह चुके हैं की बिहार के कोने-कोने में सड़क का जाल बढ़ा दिया गया है परंतु सरगांवा

पंचायत के कंन्तरी और भूइयां बिगहा गांव स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय कंन्तरी और नौसर्जित प्राथमिक विद्यालय टोले भूईयां बिगहा को जोड़ने वाली सड़क को देखने पर सरकार का यह दवा खोखला साबित होता नजर आ रहा है क्योंकि यहां के लोग बिहार में एक नहीं दो नहीं बल्कि कई ट्रम सरकार बदलते देखा लेकिन नहीं बदली तो इस गांव के सड़क की तस्वीर जिसका नतीजा है कि ग्रामीण आज भी कीचड़ में चलने को मजबूर है लोगों को कहना है कि इसके लिए विधायक से लेकर मुखिया तक गुहार लगा चुके हैं पर तसल्ली देकर चले जाते हैं सब चुनाव के समय आते हैं और लच्छेदार व घुमावदार बातें करके चले जाते हैं ग़ौरतलब है कि कंन्तरी और भूइयां बिगहा में करीब डेढ़ सौ महादलित और अन्य जाति के लोग निवास करते हैं सबसे बड़ी मुसीबत मरीज और स्कूली बच्चों के लिए होती है.