देव संवाद सूत्र खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
देव प्रखंड अंतर्गत बेढ़ना पंचायत के करमडीह गांव में मुखिया निशा सिंह के द्वारा कृषि सिंचाई योजना (जल छाजन) द्वारा ग्रामीणों के बीच पौधा का वितरण किया गया। इस अवसर पर वित्तीय विशेषज्ञ खुशबू कुमारी और सचिव मंटू कुमार लाला चौधरी व जिला जदयू के उपाध्यक्ष अप्पू कुमार सिंह के अलावा सैकड़ो किसान मौजूद थे। इस अवसर

पर किसानों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करते हुए जदयू नेता ने वृक्षारोपण अभियान गांव गांव में चलने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष से जहां वायुमंडल शुद्ध होगी वहीं दूषित पर्यावरण से ग्रामीणों को मुक्ति मिलेगा। मौके पर उपस्थित मुखिया निशा सिंह ने कहीं कि वृक्ष की सुरक्षा करना सभी ग्रामीणों का दायित्व है और इसके लिए जो भी जरुरत पड़ेगा तो उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।